मथुरा, मार्च 13 -- प्रहलाद नगरी कोसीकलां के गांव फालैन मे 14 मार्च शुक्रवार की भोर में निकलने वाले पंडा को लेकर प्रहलाद मंदिर पर पांच गांव की सरदारी एकत्रित हुयी और पंडा के पुरोहित ने शुभलग्न देख पंडा निकलने का समय भोर की पहली किरण में 4 से 4:30 बजे के मध्य निर्धरित किया है। प्रहलाद नगरी फालैन में होली पर दहकती आग से निकलने वाले पंडा को लेकर पांच गांव की सरदारी जिसमें फालैन, सुपाना, राजागढ़ी, वरचावली, नगला के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। जहां धमार गायन एवं प्रहलाद जी की पूजा अर्चना के उपरान्त पंडा के पुरोहित भगवान सहाय द्वारा शुभ लग्न देख पंडा निकलने के समय का निर्धारण किया गया और बताया कि प्रातः 4 बजे से 4:30 बजे के मध्य पंडा दहकती आग से निकलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि संजू पंडा पहली वार दहकती आग से निकलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...