फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में फालूदा के रुपये मांगने पर दबंगों ने दुकानदार पर फायर कर दिया। गोली लगने से एक ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने कार्यवाही कर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। उनके पास से असलहा बरामद किए हैं। गुराऊं टोल प्लाजा के पास कार सवार दो लोगों ने अजीत सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी गुराऊं थाना सिरसागंज से फालूदा लिया। फालूदा खाने के बाद चल दिए। फालूदा विक्रेता ने रुपये मांगे तो कार सवार बौखला गए। वह उससे झगड़ने लगे। गाली गलौज करते हुए दुकानदार के ऊपर लाइसेन्सी पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया। उसी दौरान वहां खड़े ट्रक चालक राहुल चौधरी निवासी जनपद मथुरा के गोली लगने से घायल हो गया था। अजीत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस धारा 109, 352 बीएनएस के तहत कार सवारो...