नई दिल्ली, मई 14 -- India-China Relation: पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने चीन को भी कठोर संदेश दिया है। चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने को लेकर भारत ने आपत्ति जताई है। भारत का कहना है कि हम इस तरह के प्रयासों को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं। साथ ही इसे व्यर्थ और निरर्थक प्रयास बताया। साथ यह भी साफ शब्दों में कह दिया है कश्मीर की तरह अरुणाचल प्रदेश भी भारत का अभिन्न अंग है और पहले की तरह आगे भी रहेगा। चीन की सरकार के इस कदम पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नामकरण के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों को जारी रखा है। अपनी सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप, हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्व...