नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Google ने अपने Gmail यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया 'Manage Subscriptions' फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब केवल एक क्लिक में किसी भी एक्टिव ईमेल सब्सक्रिप्शन को आसानी से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फीचर यह जानकारी भी देगा कि किसी खास सेंडर से आपको अब तक कितने ईमेल मिल चुके हैं। फिलहाल यह सुविधा Android यूजर्स के लिए शुरू की गई है और जल्द ही इसे iOS और वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। क्या है 'Manage Subscriptions' फीचर? Gmail के नए Manage Subscriptions फीचर का मकसद यूजर्स को उनके मेलबॉक्स को साफ और व्यवस्थित रखने में मदद करना है। नए फीचर के तहत, यूजर्स को अपने Gmail ऐप में एक नया ऑप्शन मिलेगा, जहां वे सभी एक्टिव ईमेल सब्सक्रिप्शन की लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट...