मैनपुरी, जनवरी 23 -- मैनपुरी। एडीएम श्यामलता आनंद शुक्रवार को नगर पालिका में चल रही एसआईआर नोटिसों की सुनवाई का निरीक्षण करने पहुंच गईं। यहां उन्होंने फॉर्म 6 के साथ साक्ष्य लेकर आए लोगों से बात की और तैनात कर्मचारियों को आयोग की गाइडलाइन समझाई। लोगों से अपील की कि वे जागरूक बनें। यदि उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 13 विकल्पों का इस्तेमाल करें। एडीएम ने नगर पालिका जाकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा जो लोग एसआईआर के तहत सुनवाई कराने के लिए पहुंच रहे हैं, उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जाए। यदि वे बुजुर्ग हैं और ऊपर आने में असमर्थ हैं तो नीचे हॉल पर ही उनके लिए आवश्यक दस्तावेज चस्पा किए जाएं। और यदि कोई बुजुर्ग है तो उसके फोटो नीचे ही खींचे जाएं। किसी भी मतदाता को किसी भी तरह की कोई परेशानी ...