लखनऊ, सितम्बर 14 -- निगोहां स्थित फार्म हाउस में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठन के लोगों ने जमकर बवाल काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिसककर्मी दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई। पूछताछ कर समझा- बुझाकर सभी को छोड़ दिया। फार्म हाउस पर सुबह बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग पहुंच गए। संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि फार्म हाउस में हर रविवार को बड़ी संख्या में बाहरी लोग आते हैं और धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियां होती हैं। देखते ही देखते आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए। हंगामे की सूचना पर निगोहां थाने से पुलिसकर्मी भी आ गए। निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी के मुताबिक दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई। दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है। जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, ...