अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कांठ रोड स्थित गांव उक्सी रायपुर में रविवार देर रात एक फॉर्म हाउस पर चल रही डिनर पार्टी में 45 वर्षीय किसान अभिषेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सटाकर मारी गई गोली सिर के चिथड़े उड़ाते हुए आर-पार निकल गई। वहीं, वारदात अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर एएसपी-सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पीएम हाउस पर देर रात तक बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। वहीं, परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था। थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर में पेशे से किसान श्रीराम सिंह का परिवार रहता है। अभिषेक सिंह उर्फ भूरे उनके बेटे थे। दो भाइयों में सबसे छोटे अभिषेक खेतीबाड़ी करते थे। परिवार में पत्नी के...