गिरडीह, नवम्बर 11 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंडारीडीह में मंगलवार दोपहर बाइक सवार विनोद राणा के ऊपर गांव के ही कुछ लोगों ने फरसा से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उसे बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। भुक्तभोगी ने थाना में इसकी सूचना दे दी है। इस घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जाता है। बताया जाता है कि विनोद राणा भंडारीडीह गांव में घर जमाई बनकर रह रहा है। पांडेडीह के योगेश्वर वर्मा के फार्म हाउस भंडारीडीह में वह मुंशी का काम करता है। घटना के दिन दोपहर को वह बाइक से फार्म हाउस जा रहा था। आरोप है कि फार्म हाउस के पहले गांव के ही बासुदेव राणा सहित चार लोगों ने मिलक...