बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- फार्म-सी से मिलान करने के बाद ही शुरू करें मतगणना एक टेबुल पर तीन मतदानकर्मियों की लगायी गयी है ड्यूटी डीएम ने कहा, मतगणना में लगाये जाएंगे 110 मतदानकर्मी टाउन हॉल में मतगणनाकर्मियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण फोटो 11 शेखपुरा 01 - शहर के टाउन हॉल में मतगणना कर्मियों को संबोधित करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कड़ी चौकसी के बीच जिले के दोनों विधानसभा(शेखपुरा व बरबीघा) क्षेत्र की मतगणना 14 नवंबर को शहर के जवाहर नवोदय स्कूल में की जाएगी। इस दिन सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदानकर्मियों को मंगलवार को शहर के टाउन हॉल में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि समय पर चुनाव परिणाम को सही तरीके से जारी करने का पुख्ता इंतजाम रखें। साथ ही म...