सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बा के मारवाड़ी धर्मशाला बूथ पर सोमवार को विधायक विनय वर्मा ने नगर पंचायत के व्यापारियों व नागरिकों के साथ पहुंचकर एसआईआर गणना प्रपत्र के भरे जाने की प्रगति को लेकर बीएलओ से जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ गणेश यादव व नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ से फॉर्म सही ढंग से भरवाने के लिए सहयोग देने को कहा। साथ ही बीएलओ की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विधायक ने कहा कि जनहित में पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान दें, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने एसडीएम से बात कर प्रमुख चौराहों पर विशेष कैंप लगाने व डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से बीएलओ द्वारा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्दे...