मैनपुरी, नवम्बर 25 -- बरसात के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे। लेकिन मैनपुरी में ये आदेश लोक निर्माण विभाग नहीं मान रहा। सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं। शहर के आसपास की सड़कों पर तो गड्ढे हैं ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। चलते समय हादसे का खतरा बना रहता है। दीवानी से भांवत रेलवे क्रासिंग से निकलने वाले मार्ग पर पर गहरे-गहरे गड्ढे महीनों से हैं पर यहां कोई नहीं देख रहा। दीवानी से भांवत रोड रेलवे क्रासिंग तक जाने वाले मार्ग को फार्म रोड के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग पर मूंगफली अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र अन्य प्राइवेट प्रतिष्ठान हैं। इस मार्ग से अधिवक्ताओं का भी आना-जाना रहता है। ब्लाक और विकास भवन जाने वाले कर्मचारी भी इस मार्ग से आते-जाते हैं। लेकिन इस...