बहराइच, जुलाई 24 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में इन दिनों हाथियों की आमद बढ़ गई है। निशानगाड़ा रेंज से लगे खेतों में हाथियों की चिंघाड़ किसानों की नींद उड़ा रही है। मंगलवार की आधीरात हाथियों ने फार्म में घुसकर लगे गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया। गजमित्रों की मदद से हाथियों को खेत से बाहर निकाला गया। वन अधिकारी हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों को अकेले खेत में न जाने को सचेत कर रहे हैं। निशानगाड़ा रेंज व आंबा घाट के आसपास हाथियों को झुंड कई दिनों से विचरण कर रहा है। गेरुआ नदी में जलक्रीड़ा के साथ गन्ने की फसलों को चट करने में लगे हुए हैं। बीतीरात निशानगाड़ा रेंज से लगे हरिकेश के गन्ने के खेत में हाथी पहुंच गए। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर किसानों की नींद खुली। गजमित्रों को भी इसकी सूचना दी गई। इसके बाद हाथियों को सुरक्...