फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार फार्म में गलती होने पर भी छात्र दाखिले से वंचित नहीं रहेंगे। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग दाखिला प्रक्रिया में बदलाव किया है। छात्र काे आवेदन के दौरान विषय समायोजन सहित अन्य गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग 11 जून को आवेदन फार्म में गलती करने वाले छात्रों की सूची जारी करेगा। संबंधित छात्र 15 जून तक एडमिशन पोर्टल पर जाकर गलती ठीक कर सकेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू कर दी थी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इसके आगे की दाखिला प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी किए गए दाखिला कार्यक्रम के अनुसार नौ जून तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके साथ ही छात्र अ...