लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। 27 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर व फार्म मशीनरी बैंक के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी से किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी आठ अगस्त को विकास भवन सभागार 11:30 बजे से की जाएगी। कृषि यंत्र व फार्म मशीनरी बैंक की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले किसान ई-लाटरी में शामिल हो सकते हैं। उपकृषि निदेशक ने बताया कि जिन किसानों ने कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, स्मॉल गोदाम व किसान ड्रोन की ऑनलाइन बुकिंग की है उनकी ई-लाटरी आठ को नही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...