भभुआ, जुलाई 5 -- मतदाता सूची में नाम दर्ज करने व सही मतदाताओं की पहचान के लिए भरा जा रहा है फार्म कैमूर के चारों विधानसभा में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच वितरित कर रहे हैं फार्म (पटना का टास्क) भभुआ हिन्दुस्तान संवाददाता। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वितरित किए जा रहे फार्म को भरने में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि युवा इसे आसानी से भर रहे हैं। यह संवाददाता शनिवार को जिले के कुछ गांवों में गया और वहां चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। रुद्रवार कला गांव के 50 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता बिगनारायण पासवान, टिगु गोंड, भिखमपुरा गांव के मतदाता भागीरथी राम व असरवलिया के मतदाता जगदम्बा चौबे ने बताया कि बीएलओ द्वारा दो दिन पहले फार्म दिया गया है। समझ में नहीं आ रहा है ...