साहिबगंज, फरवरी 19 -- साहिबगंज। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के वार्षिक भौतिक सत्यापन फार्म के लिए पैसे मांगने का एक और मामला सामने आया है। यह मामला शहर के मजहरटोला के वार्ड नंबर 15 का है। यह मामला मंगलवार की है। सैरून निशा समेत अन्य महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए जांच की मांग की है। अबतक उनलोगों सत्यापन फॉर्म नहीं भरा गया है। महिलाओं का यह भी आरोप है कि इस मामले में आगनबाड़ी सेविका कोताही बरत रही है। फार्म के भौतिक सत्यापन के लिए सौ रुपए की मांग की । इधर, पूर्व वार्ड पार्षद निजामुद्दीन ने बताया कि महिलाओं के बीच भौतिक सत्यापन फॉर्म बांटा गया है। आगनबाड़ी सेविका इस फॉर्म को जमा लेने से साफ इंकार कर रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में संबंधित आंगनबाड़ी सेविका से सम्पर्क नहीं हो पाने से उनका पक्ष यहां रखा ...