देवरिया, मई 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर के चिड़ियाघर में आठ और जानवरों, पक्षियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिलने के बाद फार्मो पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इसके साथ बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि जनपद के सभी फार्मों के पक्षियों का वैक्सीनेशन होने से बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बहुत कम हैं। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा फार्मों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके बाद भी मुर्गी, अण्डा फार्म संचालकों को बर्ड फ्लू का भय सताने लगा है। मंडल में बर्ड फ्लू के दस्तक से बाजारों में मुर्गे के मीट के बिक्री में कुछ आई है, लेकिन अभी मीट के रेट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। पखवाड़े भर पहले गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत हो गयी थी। उसके सेंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू वायरस मिला था। इसके बाद पशु पालन विभाग को सतर्कता...