मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मा अन्वेषण 2025 के अंतर्गत गुरुवार को नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी क्षेत्र में उद्यमिता, स्टार्टअप्स और नवाचार को प्रोत्साहित करना था। इस वर्ष का थीम फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप नवाचार, इनक्यूबेशन सेंटर और फार्मास्युटिकल स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव राय (सीईओ, ऑर्नेट लैब्स प्रा. लि.) और विशिष्ट अतिथि स्मृति अभिलाषा भारती (डीएमसी, मुजफ्फरपुर, बिहार सरकार) ने छात्रों को फार्मेसी उद्योग में नवीनतम प्रवृत्तियों और स्टार्टअप्स के अव...