आगरा, सितम्बर 13 -- । डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में प्रथम इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों एवं छात्रावासों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया। मैच कृषि विभाग और फार्मेसी विभाग के मध्य खेला गया। फार्मेसी विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला महाराणा प्रताप छात्रावास और विश्वविद्यालय कंप्यूटर केंद्र (यू.सी.सी.), खंदारी के मध्य खेला गया, जिसमें यूसीसी की टीम विजेता घोषित की गई। खिलाड़ियों ने अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना के साथ खेल प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर डॉ. सिंदुजा चौहान, डॉ. महेश फौजदार, फॉर्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. रवि शेखर शर्मा, कृषि विभाग से डॉ. एस. के. सिं...