लखनऊ, अक्टूबर 7 -- फार्मेसी पाठ्यकम के दूसरे चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटित होने वाले अभ्यर्थी मंगलवार तक दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। दूसरे चरण की काउंसलिगं सात अक्तूबर होनी है। दस्तावेज सत्यापन चार से सात अक्तूबर तक होना है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह का कहना है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग में अब तक 48079 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है। इसमें से करीब 22 हजार अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन करा लिया है। राजकीय एवं अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में बनाये गये हेल्प सेन्टर मंगलवार को अभ्यर्थी जाकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारियां परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...