रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- किच्छा, संवाददाता। उत्तराखंड राजकीय स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फार्मेसी अधिकारियों के मान्यता प्राप्त संगठन डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन रविावार को किच्छा स्थित ग्रैंड हेरिटेज रिज़ॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। शनिवार को संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुसरण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा और फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला भी शामिल होंगे। अधिवेशन के प्रथम सत्र में उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ...