श्रावस्ती, जुलाई 18 -- श्रावस्ती। एलोपैथ फार्मासिस्ट के डिप्लोमा धारकों ने शुक्रवार को बेरोजगार फार्मासिस्ट उत्थान सेवा संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा की अगुवाई में श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि नियुक्ति फार्मासिस्ट सेवा नियमावली 1980 के तहत की जाती रही है। वर्ष 2002 बैच के एलोपैथिक फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2020 तक पूरी हो चुकी है। सेवा नियमावली में बदलाव न होने के कारण वर्ष 2003 से लेकर अब तक के डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों नियुक्तियां नहीं हो पाई है। इससे हजारों डिप्लोमा धारक बेरोजगार बैठे हैं। कहा गया है कि वर्षवार मेरिट के आधार पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...