रुडकी, सितम्बर 23 -- रुड़की कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को पांचवा राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को जन औषधि, सुरक्षा एवं गुणवत्ता नियंत्रण के महत्व को समझाने और जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंकित राणा ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस भारत में दवा सुरक्षा और रोगी कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। कार्यक्रम का उद्देश्य दवाओं के संभावित दुष्प्रभावों की पहचान करना, सुरक्षित और प्रभावी दवा उपयोग को प्रोत्साहित करना तथा मरीजों और आम जनता में दवा सेवन के प्रति सतर्कता और जागरूकता बढ़ाना है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित ने फार्मेसी के छात्रों के उज्जवल भविष्य पर प्रकाश डाला और बताया कि कॉलेज छात्रों ...