मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में 16 से 22 नवंबर, 2025 के तक चला 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह संपन्न हुआ। इस वर्ष फार्मासिस्ट्स ऐस एडवोकेट्स ऑफ वेक्सीनेशन की थीम पर आधारित सप्ताह भर के कार्यक्रमों का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने फार्मेसी क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं और समाज में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष व फार्मेसी संकाय के डीन प्रो. नवनीत वर्मा ने कहा कि इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाता रहा है। उन्होंने बताया कि विशिष्ट रूप से इस कार्यक्रम का उद्देश्य फार्मेसी विषय के बारे में जनता एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और अधिकारियों के बीच फार्मेसी पेशे और...