मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफफरनगर। श्री राम कालेज आफ फार्मेसी में छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों एवं आधुनिक शोध के बारे में जागरूक करने के लिए अतिथि व्याख्यान हुआ। इस दौरान दवा निर्माण प्रक्रिया में हो रहे आधुनिक शोध और तकनीकी नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में हर्षित राणा (प्रोडक्शन ऑफीसर मैकलोड़ फार्मास्यूटिकल लिमिटेड) ने बताया कि वर्तमान समय में दवा निर्माण केवल पारंपरिक पद्धतियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह पूर्ण रूप से वैज्ञानिक अनुसंधान, डिज़ाइनिंग और तकनीकी नवाचारों पर आधारित हो गया है। उन्होंने बताया कि आजकल दवा निर्माण में नैनोटेक्नोलॉजी, जीनोमिक्स और बायोफार्मास्यूटिकल्स जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग हो रहा है। इन आधुनिक शोध कार्यों के माध्यम से दवाओं को न केवल अधिक प्रभावी बल्कि सुरक्षित ...