महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा स्थित राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज में फार्मेसी प्रेरणा दिवस मनाया गया। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेवा लाल श्रॉफ के 54वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यार्थियों में क्विज का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर शोभाराम साहू ने कहा कि फार्मेसी के जनक प्रोफेसर महादेव लाल ने 1937 में देश का पहला बी फार्मा कोर्स काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शुरूआत की थी। उन्होंने 1939 में फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में देश में फार्मेसी शिक्षा व पेशे की दिशा तय किया था। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अंकित यादव बी फार्मा प्रथम वर्ष को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि द्वितीय स्थान पर रविंद्र निषाद ए...