मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में 23 वर्ष के छात्रों की डिग्री को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिल गई है। इसकी जानकारी एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से एमआईटी के वर्ष 1993 से 2016 तक के फार्मेसी के छात्रों की डिग्री को मान्यता दिलाने की कोशिश की जा रही थी। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने राज्य फार्मेसी काउंसिल को इस बारे में पत्र भेजा है। प्राचार्य ने बताया कि मान्यता मिलने से छात्रों को नौकरी मिलने में काफी मदद मिलेगी। पिछले दिनों मान्यता के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम भी एमआईटी आई थी। एमआईटी सूत्रों ने बताया कि वर्ष 1993 से 2016 तक हर बैच में 15 छात्र पढ़ते थे। वर्ष 1993 से तकनीकी कारणों से फार्मेसी काउंसिल से एमआईटी के फार्मेसी वि...