बलिया, मई 18 -- बलिया। मऊ के साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी और इंदु प्रकाश फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाकर पूरे शहर को देशभक्ति और समर्पण के रंग में रंग दिया। शुक्रवार को यात्रा साई कॉलेज से बलिया मोड़ होते हुए प्रकाश हॉस्पिटल, स्वदेशी कॉटन मिल से होकर प्रकाश मेडिकल स्टोर तक गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के भारत माता की जय वंदे मातरम पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से जोश और गर्व का माहौल बन गया। शौर्य तिरंगा यात्रा में कालेज के प्रबन्धक अखिलेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार, असजद कमाल व अन्य अध्यापकों के अलावा अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अखिलेश सिंह चैहान,अजय सिंह,, मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता, आकांक्षा राव, विजय मौर्या आदि छा...