बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। विवेक विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में गुरुवार को ट्रेडिशनल सिस्टम ऑफ मेडिसिन विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि पारंपरिक चिकित्सा (ट्रेडिशनल मेडिसिन) का अर्थ है ऐसी ज्ञान प्रणालियां जो कई पीढ़ियों से विकसित हुई हैं और जो शारीरिक और मानसिक रोगों की पहचान, रोकथाम, इलाज और सुधार के लिए आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से अलग तरीके से प्रयोग की जाती है। यह स्वदेशी सिद्धांतों, विश्वासों और अनुभवों पर आधारित है, जो स्वास्थ्य के रखरखाव, रोकथाम, निदान, सुधार या उपचार के लिए उपयोग किए जाते हैं। ट्रेडिशनल मेडिसिन के उदाहरण आयुर्वेद , सिद्ध , यूनानी आदि हैं । डॉ. अहमद ने बताया कि आयुर्व...