विकासनगर, नवम्बर 23 -- जेबीआईटी में आयोजित फार्मासिस्ट एस द एडवोकेट ऑफ वैक्सीनेशन विषय-वस्तु पर आधारित 64वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान एक ओर विद्यार्थियों को टीकाकरण के महत्व, फार्मासिस्ट की भूमिका और स्वास्थ्य सेवा में उनके योगदान के बारे में जागरूक किया गया, दूसरी ओर विविध साहित्यिक, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों का आयोजन भी किया। कॉलेज परिसर में वॉलीबॉल, रस्साकशी और खो-खो जैसी रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पूरे जोश, टीमवर्क और खेल-स्पिरिट का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक, तकनीकी व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व...