पटना, मई 11 -- फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) बिहार शाखा की ओर से मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के पूर्ववर्ती बैचों को मान्यता देने का निर्णय लिया गया है। उन बैचों के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी बैठक में रेट्रोस्पेक्टिव मान्यता देने का फैसला लिया गया। बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य फार्मेसी काउंसिल की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभिन्न श्रेणियों के निबंधन के नवीनीकरण पर रोक लगा दिया गया था, जिसमें एमआईटी के 1993 से लेकर 2016 बैच के छात्र भी शामिल थे, क्योंकि इन सत्र का मान्यता पीसीआई से नहीं था। बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय के बाद निबंधक सह सचिव रंजीत रंजन की ओर से कॉलेज प्रशासन और विज्ञा...