देहरादून, जून 13 -- उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की मांग स्वास्थ्य महानिदेशक को एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने फार्मेसी अधिकारियों के पदों पर वृद्धि की मांग की। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सुनीता टम्टा को ज्ञापन सौंप एसोसिएशन की सभी लंबित मांगों के निस्तारण पर जोर दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने कहा कि राज्य फार्मेसिस्ट संवर्ग के पदों में वृद्धि की जाए। चीफ फार्मेसी अधिकारी के पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। चारधाम यात्रा मार्ग, पूर्णागिरी मेला, आदि कैलाश यात्रा ड्यूटी करने वाले फार्मेसी अधिकारियों के यात्रा देयकों का भुगतान किया जाए। राज्य में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 के प्रावधानों का अनुपालन कराया जाए। कहा कि यात्रा ड्यूटी, वीआईपी ड्यू...