नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- छोटी कंपनी वाली फार्मा शेयर सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 14 प्रतिशत से अधिक उछल गए। यह उछाल पिछले सत्र में हुई लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त के बाद आया है। सिर्फ इन 2 सत्रों में ही शेयर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह उछाल भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर हुई सकारात्मक घटनाक्रम और उसके डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से पहले आया है।भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नजर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर सजा के तौर पर 100% शुल्क लगाने की बात कही गई थी। हालांकि, भारत पर टैरिफ को लेकर ईयू की तरफ से अभी तक किसी भी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, 1 सितंबर को एसोसिएटेड प्रेस ने ...