कानपुर, अक्टूबर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने आइडियल लाइफ हेल्थकेयर और सिग्ना फार्मास्युटिकल्स के साथ समझौता किया है। इस समझौते की मदद से छात्रों को रिसर्च व प्लेसमेंट में सहायता मिलेगी। इस दौरान विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी और रजिस्ट्रार राकेश कुमार मिश्रा के साथ आइडियल लाइफ हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. विशाल भार्गव, प्रबंध निदेशक सिग्ना फार्मास्युटिकल्स डॉ. सुरभि भार्गव मौजूद रहीं। विभाग की निदेशक डॉ. शशि किरण मिश्रा ने कहा कि यह समझौता प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, औद्योगिक दौरे और प्लेसमेंट को बढ़ावा देगा। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अनुप्रिया कपूर, डॉ. निशा शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...