नई दिल्ली, जून 30 -- टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने रविवार को कहा कि वह 19,500 करोड़ रुपये में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करेगी। डील पूरी होने पर टोरेंट फार्मा भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान दवा कंपनी बन जाएगी। यह फार्मा सेक्टर में अब तक का दूसरा सबसे बड़ी डील होगी। ऐसे में आज निवेशकों की नजर आज टोरेंट फार्मा के शेयरों पर रहेगी। शुक्रवार को टोरेंट के शेयर 4.73 पर्सेंट ऊपर 3375 रुपये पर बंद हुए थे। टोरेंट फार्मा प्रमोटर्स से करीब 11,917 करोड़ रुपये में 46.39 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके अलावा वह जेबी केमिकल्स के कुछ कर्मचारियों से 1,600 रुपये प्रति शेयर (करीब 719 करोड़ रुपये) के अधिग्रहण मूल्य पर 2.80 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगी। यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियां, लिस्ट में भारत से ...