ललितपुर, नवम्बर 4 -- सैदपुर में बन रहे देश के सबसे बड़े बल्क ड्रग फार्मा पार्क के कार्यों को गति देने के लिए मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने राजस्व, यूपीसीडा, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया। जनपद मुख्यालय से लगभग 55 किमी दूर ग्राम सैदपुर में 1472 एकड़ में देश का सबसे बड़ा बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है। इसमें निवेश के लिए औद्योगिक कम्पनियां रुचि लेने लगी हैं। अब तक पांच भूखण्ड औद्योगिक इकाईयों के लिए आवंटित किये जा चुके हैं। आधुनिक तकनीक से मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए देश की जानीमानी संस्थाओं को नालेज पार्टनर बनाया गया है, जिनके साथ एमओयू भी साइन हुए हैं। इससे मेडिकल सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा मिल सकेगा। नए उपकरण भी त...