लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ। गोमतीनगर कोतवाली में फार्मा कम्पनी संचालक ने कर्मचारी के खिलाफ एक लाख 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया। नेहरू एंक्लेव निवासी डॉ. अभयमणि फार्मास्यूटिकल कम्पनी चलाते हैं। कम्पनी में सुलातनपुर निवासी देवनारायण तिवारी का काम करता था। जिसके जिम्मे व्यापारियों से आर्डर और पेमेंट लेना था। डॉ. अभय के मुताबिक देव नारायण ने कई व्यापारियों से रुपये लिए। जिन्हें कम्पनी के खाते में जमा नहीं किया। जांच करने पर पता चला कि करीब एक लाख 85 हजार रुपये आरोपित ने वसूल। कई व्यापारियों को फर्जी बिल भी दिया। इसके बाद पिता के बीमार होने का हवाला देकर काम पर आना बंद कर दिया। धोखाधड़ी सामने आने पर दबाव डालने पर आरोपित ने कुछ दिन में रुपये लौटाने की बात कही थी। जिसके पूरा नहीं होने पर डॉ. अभयमणि ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा...