मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक भव्य, ज्ञानवर्धक और भविष्य उन्मुख कॉन्फ़्रेंस का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों ने फार्मास्यूटिकल क्षेत्र से जुड़े उभरते वैज्ञानिक आयामों और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के विविध आयामों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आए कॉलेजों के छात्र एवं अध्यापक उपस्थित रहे तथा 1000 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया, जो कार्यक्रम की लोकप्रियता और महत्व का प्रतीक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, फाउंडर सेक्रेटरी संकल्प कुलश्रेष्ठ, डॉ. के सतीश शर्मा, डा. मनोज मिश्रा आदि रहे। इस द...