गया, अप्रैल 26 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस के अंतर्गत फार्मेसी विभाग की ओर से औषधि खोज, विकास और वितरण में प्रगति: चुनौतियां और अवसर (एनसीएडी4-2025) विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हो गया। इस सम्मेलन में भारत भर के विश्वविद्यालयों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरती सिंह ने "दवा खोज और विकास में जेब्राफिश की भूमिका" विषय पर व्याख्यान दी। उन्होंने मनुष्यों और पारदर्शी भ्रूणों के साथ उनकी अनुवांशिक समानता के कारण दवा खोज में एक मॉडल जीव के रूप में जेब्राफिश के बढ़ते उपयोग पर प्रकाश डाला। इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष बाला ने "कोल्ड एटमॉस्फेरिक प्...