लखनऊ, अक्टूबर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश को देश का फार्मेसी हब बनाने पर जोर दिया जा जाएगा। फार्मास्युटिकल निर्माण, नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने में जापान की फार्मास्युटिकल कंपनियां भी मददगार होंगी। वह यूपी में फार्मा सेक्टर में निवेश करेंगी। शुक्रवार को इंवेस्ट यूपी के कार्यालय में जापान की कंसाई फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें जापान व यूपी की अग्रणी फार्मा कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर मंथन किया गया। ऑनलाइन बैठक में जापान की 125 से अधिक फार्मास्युटिकल कंपनियां शामिल हुईं। भारत की ओर से टीआई मेडिकल्स, टॉरेंट फार्मा व थ्रीएक्सपर इनोवेंचर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कंसाई फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महानिदेशक डा. योशिकाजु हयाशी और ...