श्रीनगर, सितम्बर 26 -- विश्व फार्मेसी दिवस पर बेस अस्पताल श्रीनगर में आयोजित संगोष्ठी में फार्मेसी विभाग के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए दवाइयों के सुरक्षित एवं उचित उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दवाओं का सही परामर्श और उनकी उचित उपलब्धता से ही मरीजों के उपचार की सफलता सुनिश्चित होती है। उन्होंने फार्मेसी पेशे को एक सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ा हुआ क्षेत्र बताया और छात्रों को ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में फार्मासिस्ट न केवल दवाइयां उपलब्ध कराते हैं, बल्कि रोगियों को उनके...