बुलंदशहर, अगस्त 12 -- इमरजेंसी में बिजली न होने के कारण मोबाइल की रोशनी में इलाज करने के मामले में इलैक्ट्रीशियन समेत फार्मासिस्ट से जवाब मांगा गया है। पूरे मामले में लापरवाही पर अफसर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। उटरावली के पास 7 अगस्त की शाम जसनावली कलां निवासी इरफान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसके बाद जिला महिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इस दौरान बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली न होने के कारण मोबाइल टार्च की रोशनी में इलाज किया गया। तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में राजवती नाम की एक महिला ने 15 मिनट से बिजली न होने की बात भी कही। इस मामले को कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल ने गंभीरता से लिया और अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमओ डा. प्रदीप राणा को जांच के निर्देश द...