लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 397 होमियोपैथिक फार्मासिस्ट एवं 361 कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) के पदों पर चयन के लिए हुई मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीते दो फरवरी को हुई इस मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी चार फरवरी को अपलोड की गई थी। उसमें प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर मास्टर सेट की संशोधित उत्तर कुंजी को आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। कोई भी अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी को आयोग की वेबसाइट पर देख सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...