बस्ती, अक्टूबर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को पीएचसी पर लगने वाला मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला महज कागजों तक सिमट कर रह गया है। मेले के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है, हालत यह है कि कहीं फार्मासिस्ट तो कहीं लैब टेक्नीशियन को डॉक्टर बनाकर मेला निपटाया जा रहा है। अधिकांश जगहों से समय से पहले ही चिकित्सकों के अस्पताल छोड़ने की शिकायत मिल रही है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण मरीजों की संख्या लगातार गिर रही है, आंकड़ों के खेल में फर्जी मरीजों की रिपोर्टिंग की भी शिकायत मिल रही है। बनकटी संवाद सूत्र के अनुसार एडिशनल पीएचसी खोरिया में तैनात रहे डॉ. राम प्रकाश का स्थानांतरण हो चुका है। उनकी जगह पर किसी की तैनाती नहीं की गई। फार्मासिस्ट भीम के भरोसे पीएचसी का काम चलाया जा रहा है। एडिशनल पीएचसी पकड़...