आगरा, नवम्बर 22 -- एसएन मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट वीक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम एज एडवोकेट्स ऑफ वैक्सीनेशन रही। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां और जागरूकता अभियान मुख्य आकर्षण रहे। विशेषज्ञों ने सेमिनार में बदलते संक्रामक रोगों और उन्हें रोकने में नए टीकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केवल बच्चों के लिए नहीं, बल्कि किशोरों, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उतना ही आवश्यक है। फार्मेसी विभाग ने अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र में रंगोली, खेलकूद, पोस्टर प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। कॉलेज परिसर में लगाए गए जागरूकता स्टॉल पर फार्मासिस्टों ने आम जनता को फ्लू शॉट, निम...