पटना, मार्च 5 -- - स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर किया आग्रह पटना, प्रधान संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन छात्रसंघ, बिहार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर फार्मासिस्टों की बहाली से संबंधित विज्ञापन शीघ्र प्रकाशित कराने का आग्रह किया। संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री से बुधवार को मुलाकात की। पारा मेडिकल से संबंधित विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने पर उन्हें बधाई भी दी। अरविंद कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को विज्ञापन प्रकाशन में हो रही देरी से अवगत कराया। कहा कि हाईकोर्ट ने लोस चुनावों की प्रक्रिया खत्म होने के तीन माह के भीतर फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए थे। डिप्लोमा फार्मासिस्टों की 2473 पदों पर नियमित बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग द्...