औरंगाबाद, मई 27 -- बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से निकाली गई फार्मासिस्ट बहाली में बी. फार्मा छात्रों को शामिल नहीं करने पर विद्यार्थियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकालते हुए पुतला दहन किया। गेट स्कूल के समीप से आक्रोश मार्च निकाला और रमेश चौक के पास पुतला फूंका गया। आंदोलन में शामिल राजदीप सिंह ने कहा कि 2473 पदों पर विज्ञापन में सिर्फ डी.फार्मा वाले छात्रों को मौका दिया गया है जो छात्रों के साथ अन्याय है। बी. फार्मा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को फार्मासिस्ट बहाली से वंचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के ही द्वारा वर्ष 1999, 2006 की नियमित फार्मासिस्ट बहाली और 2013 और 2016 की संविदा बहाली में बी. फार्मा वाले छात्र फार्मासिस्ट की नौकरी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमावली बना कर बड़ी संख्या में युवाओं को वंचि...