बलिया, जुलाई 23 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिकंदरपुर) पर मंगलवार को विधायक मो. रिजवी और एसडीएम सुनील कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंतजाम दुरूस्त करने के विभागीय दावों की पोल खुल गयी। विधायक और एसडीएम सबसे पहले महिला वार्ड में गए। वहां पंखे गायब मिले। मरीज और उनके परिजन पसीने से तर-ब-तर थे। खुद फार्मासिस्ट ने ही आरोप लगाया कि कई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। इसे लेकर एसडीएम ने स्पष्टीकरण भी मांगा। एसडीएम ने बताया कि बाहर की दवाएं लिखने की शिकायतें पहले भी मिलती रही थीं। आज यह बात अस्पताल के एक सदस्य ने कही है। इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी और दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पता चला कि अस्पताल का आरओ प्लांट लंबे समय से खराब है। परिजनों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था नह...