बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट दो दिन से गायब चल रहे हैं। निजी अस्पताल की एक स्टाफ नर्स द्वारा शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता द्वारा कार्रवाई के लिए लगातार पुलिस से शिकायत की जा रही है। वहीं फार्मासिस्ट के गायब होने पर उनकी पत्नी और भाई सीएमएस से मिले हैं। शहर के मोहल्ला राधानगर निवासी एक फार्मासिस्ट की तैनाती जिला अस्पताल में है। पिछले करीब एक महीने से खुर्जा के एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स उनके खिलाफ पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर रही है। स्टाफ नर्स का आरोप है कि फार्मासिस्ट ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। फार्मासिस्ट ने खुद को अविवाहित बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। कई बार वह साथ में घूमने के लिए गए तो शादी का झांसा देकर फार्मासिस्ट ने अवैध संबंध बनाए। पीड़िता ने फार्म...