आगरा, जुलाई 25 -- फार्मेसी योग्यता रखने वालों को प्राथमिक उपचार की अनुमति मिलनी चाहिए। फार्मा क्लीनिक की अनुमति मिलने से सुदूर रहने वाली आबादी को इलाज की सुविधाएं दी जा सकती हैं। इससे झोलाछापों के कहर से भी मुक्ति मिलेगी। पीएचसी, सीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती न होने पर भी लोगों को इलाज मिलेगा। ऑल फार्मासिस्ट संगठन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीएमओ को सौंपा। इस मौके पर प्रांतीय संगठन प्रमुख जगपाल सिंह चाहर, टीएन त्यागी, गजेंद्र सिंह चौहान, हरिओम कुलश्रेष्ठ, विनोद चौधरी, एदल सिंह, श्याम सुंदर, विवेक मिश्रा, निहाल चौधरी, अजय शर्मा, जिलाध्यक्ष राज बहादुर बघेल, धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र प्रकाश, मनमोहन पांडेय, केडी वर्मा, राजेश त्यागी, अजय यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...